निशुल्क शिक्षा केंद्र का हुआ उद्घाटन
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। उत्तर प्रदेश बनवासी सेवा संस्थान द्वारा इंपैक्ट के सहयोग से निशुल्क शिक्षा केंद्र मोहल्ला बरबंडा, ग्राम अतरिया, श्रीनगर का भाजपा महिला मोर्चा की जिलाउपाध्यक्ष कुंता अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार नगर के उत्तर प्रदेश बनवासी सेवा संस्थान डोरा इम्पेक्ट गुरुग्राम हरियाणा और टीटोन और इंडस टॉवर के सहयोग से पलिया तहसील क्षेत्र के चालीस गावों में बालिका शिक्षा केन्द्र चुने गए है। जिसमे पलिया के मोहल्ला बरबंडा, ग्राम अतरिया, ग्राम श्रीनगर, ग्राम बाजपुर के विद्यालयों का मुख्य अतिथि भाजपा महिलमोर्चा की जिलाउपाध्यक्ष कुन्ता अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमे 6 वर्ष से 14 वर्ष तक बालिकाओं को क्वालिटी एजुकेशन प्रोग्राम्स के तहत क्लास एक से पांच तक कि शिक्षा निःशुल्क दी जाएगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश बनवासी सेवा संस्थान के सचिव अजय कुमार चौबे, रश्मि चौबे, अतरिया प्राधन जेबा अमीर, राजेश रस्तोगी, दुर्गेश ठाकुर, अनिल कुमार, सभासद, प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।