फिर चली दिल्ली में गोलिया, जामिया के गेट नंबर 5 पर अज्ञात हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली, कोई हताहत नही
आदिल अहमद
नई दिल्ली: लगता है नफरतो की सियासत या फिर सियासी नफरते अब अपनी फसल देने की शुरुआत कर चुकी है। पहले महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर उनके सिखाये हुवे पाठ अहिंसा के तहत प्रदर्शनकारीयो पर एक हथियार बंद ने गोली चलाई। इसके बाद कल शाहीनबाग़ में गोली चली और आज एक बार फिर जामिया के गेट नंबर 5 पर गोली चलने का समाचार प्राप्त हो रहा है। मात्र तीन दिनों में देश की राजधानी में तीन तीन घटनाओ के बाद सुरक्षा पर अब बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
आज हुई घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के गेट नंबर 5 के पास गोलीबारी हुई है। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने फायरिंग होने की तस्दीक किया है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गेट नंबर 5 के पास दो अज्ञात लोगों ने गोली चलाई। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीसीपी ने इस बारे में कहा कि जामिया नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ मौके पर पहुंच चुके हैं। घटना की जांच की जा रही है।
Delhi: Crowd gathers outside Jamia Millia Islamia University. An incident of firing near gate number 5 of the university, by two scootey-borne unidentified people, was reported earlier tonight. No injuries were reported in the incident. pic.twitter.com/sQGuTlZfuw
— ANI (@ANI) February 2, 2020
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने भी गोली चलने की पुष्टि की है। गोली चलने की शिकायत मिलने के बाद जामिया नगर के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को मौके से खाली कारतूस बरामद नहीं हुए हैं। साथ ही आरोपियों के मौके पर गाड़ी से आने को लेकर अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि आरोपी स्कूटर पर सवार थे, कुछ का कहना है कि वह स्कूटी से आए थे, तो कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी कार से आए थे। डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने इस बारे में कहा कि, ‘हम इसकी जांच करेंगे और कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।’
कथित तौर पर फायरिंग की घटना के बाद छात्र व स्थानीय लोग यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने पुलिस से मांग की कि जल्द से जल्द फायरिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ा जाए। एसीपी जगदीश यादव ने कहा कि इस मामले में बयान दर्ज हो गए हैं। बयानों के आधार पर आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस गेट नंबर 5 और 7 के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर ऍफ़आईआर में धाराएं जोड़ी जाएंगी।