CAA के मुखालिफ प्रदर्शन – कांग्रेसी नेता पहुचे अपने बुजुर्गो की कब्र पर, रो-रोकर मांगे कागजात
तारिक खान
प्रयागराज. कांग्रेसी नेता हसीब अपने पोस्टरों और अनोखे विरोध प्रदर्शनों से अक्सर चर्चा में रहते है. इस बार भी उन्होने कुछ ऐसा किया जिससे तमामी लोगो की नज़र उनपर ही टिकी रह गई. कांग्रेस के नेता हसीब अहमद गुरुवार शाम को कब्रगाह पहुंचे और पुरखों की कब्र के पास जाकर रोने लगे। उन्होंने अपने पुर्वजों से कहा कि इस बात का प्रमाण दें कि हम इस देश के नागरिक हैं।
वह कब्र के पास रोते हुए पुरखों से अपने भारतीय होने के सबूत से जुड़े दस्तावेज देने की मांग करने लगे। हसीब अहमद ने कहा, ‘हमारे पास दस्तावेज नहीं हैं लेकिन हम भारत में पीढ़ियों से रह रहे हैं। हमने अपने पूर्वजों से कहा कि इस बात का प्रमाण दें कि हम इस देश के नागरिक हैं। हमने सरकार से मांग की है कि अगर हमें डिटेंशन कैंप में भेजा जाएगा तो हमारे पुरखों के अवशेष भी वहां रखे जाएं।’
दूसरी ओर हाल ही में लखनऊ में एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर साफ कर दिया कि सरकार किसी भी कीमत पर नागरिकता कानून को वापस नहीं लेगी। जिसको विरोध करना हो वो करे, इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता।