बड़ी खबर–अयोध्या,बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी का इंतकाल
अयोध्या। PNN24 न्यूज़ डेस्क। बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अनसारी का आज उनके अयोध्या आवास पर सुबह 5.30 पर देहावसान हो गया, वे 96 वर्ष के थे और कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, थोडे दिनों पूर्व उन्होने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ की थी और अपने जीवन काल में मुद्दे का हल चाहा था।हासिम अंसारी 96 साल के थे ।इनके पिता का नाम करीम बख्श था। राम जन्मभूमि का मुकदमा 1949 में इन्होंने खुद दायर किया था । इनके परिवार में एक लड़का और 1 बेटी है । लड़का इक़बाल ऑटो चलाकर घर का खर्चा चलता था।
रामजन्मभूमि/बाबरी आंदोलन में इनकी अहम भूमिका रही है। समय -समय समझौते को लेकर ये काफी अहम भूमिका निभा रहे थे। मोदीजी की भी काफी तारीफ करते थे अपने जीते जी ये राममन्दिर/बाबरी मस्जिद का समाधान चाहते थे।