डांस बार में रोज हो रही भारतीय पर्यटकों के साथ ठगी की घटनाये, भारतीय से डांस बार में वसूले पैंतीस हजार, एक गिरफ्तार
फारुख हुसैन
गौरीफंटा. नेपाल सरकार ने इस वर्ष को पर्यटन वर्ष के रूप में मनाने की योजना बनाई थी लेकिन धनगढ़ी के स्थानीय होटल एवं डांस बार संचालकों की लूट खसोट के चलते पूरी योजना धरासाई होती दिख रही है। गौरीफंटा बॉर्डर के करीब धनगढ़ी घूमने के लिए सैकड़ों भारतीय रोज धनगढ़ी एवं गोदावरी सहित तमाम जगह घूमने के लिए गौरीफंटा बॉर्डर से प्रवेश करते हैं। लेकिन स्थानीय होटल एवं बार डांस बार में हो रही लूट के चलते अपने आप में असहज महसूस कर रहे हैं।
महानगरपालिका कैलाली के देजाभु डांस बार में पिछले दिनों भारत के पीलीभीत से आए 40 वर्षीय चंद्र पाल व शांति स्वरूप शर्मा से डांस बार मालिक ने ₹35000 नाजायज रूप से ठग लिए जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस को की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देजाभु डांस बार के संचालक गणेश बिष्ट को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रहरी कार्यालय कैलाली के उपनिरीक्षक दक्ष बहादुर बस्नेत ने गिरफ्तारी के संदर्भ में कहा कि नेपाल सरकार इस बर्ष को पर्यटन वर्ष के रूप में विकसित कर रही है ऐसे में भारत से आने वाले पर्यटकों के साथ कई गुना होटल का बिल वसूली करना नियमों का खुला उल्लंघन है हम इस पर कार्रवाई करेंगे। आपको बता दें कि भारतीय पर्यटक नेपाल में आ कर शराब और डांस की ओर तेजी से आकर्षित होते हैं इसका उपभोग करने के चक्कर में अक्सर ठगी का शिकार हो जाते हैं।