कावड़ियो की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए बनाया गया रूट डायवर्जन प्लान।
रामपुर। मंगलवार को श्रावण मास के संबंध में पुलिस लाइन, रामपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें दिनांक 20-07-2016 से प्रारम्भ हो रहे श्रावण माह में प्रत्येक सोमवार को कावड़िये शिव मन्दिरों में भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक करेगें । श्रावण मास में 25 जुलाई, 01 अगस्त, 08 अगस्त, 15 अगस्त, को सोमवार पड़ेगे । कांवडियों के रूट को सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिस पर पुलिस अधिकारी कर्मचारीगणों की मोबाइल ड्यूटियां लगायी गयी है, जिनका काम अपने सेक्टरों पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखना होगा ।
जनपद में जिन-जिन शिव-मन्दिरों में जलाभिषेक होना है उन सड़को, रास्तों पर लगने वाले पण्डाल स्थलों पर पुलिस बल को सादे कपडों एवं वर्दी में तैनात किया गया है तथा सवेदनशील स्थानों पर सी0सी0टी0बी0 कैमरों को लगाया गया है । जिससे प्रत्येक व्यक्ति पर सतर्क दृष्टि रखकर छोटी से छोटी होने वाली घटनाओं को रोका जा सके । गोष्ठी में विजय सिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली जोन बरेली,ओंकार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद, संजीव त्यागी पुलिस अधीक्षक, रामपुर,मौहम्मद तारिक अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर तथा जनपद से समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे। कावड़ के दृष्टिगत, आवागमन हेतु वाहनों का रूट डायवर्जन निम्नवत् किया गया है ।
■ऊधम सिंह नगर से रामपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाना यातायात :- ऊधम सिंह नगर से रामपुर होकर दिल्ली जाने वाला यातायात किच्छा-बरेली-आँवला- चन्दौसी-बबराला(बदायूं)-नरौरा (बुलंदशहर) होते हुए गन्तव्य तक जायेगा ।
■रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात:- रामपुर से दिल्ली की ओर जाने जाने भारी वाहनों को राधा टाकीज से राम-रहीम सेतु होते हुए पटवाई, शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चन्दोसी, बबराला (बदायूं), नरौरा (बुलन्दशहर) होते हुए दिल्ली को जायेगा ।
■दिल्ली से ऊधम सिंह नगर जाने वाला यातायात:-बुलंदशहर, बबराला,चन्दौसी, आंवला, बरेली, बहेड़ी, किच्छा होते हुए निकाला जायेगा।
■बरेली से मुरादाबाद आने-जाने वाला हल्का वाहन रोड डिवाइंडर की एक तरफ चलेगा ।
जो मिलक एवं रामपुर से बाईपास से होकर गुजरेगा ।
अतः निर्देशित किया गया है कि कांवरियों की सुरक्षा एंव यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रूट डायवर्जन का पालन कड़ाई से करना/कराना सुनिश्चित करें ।