चकरोड काटे जाने को लेकर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू।
मऊ। सरायलखरंसी थाने में चकरोड काटे जाने को लेकर दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट से आदेश मंगलवार को मिलते ही विवेचनाधिकारी उप निरीक्षक वृजभान पांडेय उक्त मामले के जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गए।
परदहा ब्लाक के अहिलाद गांव में खेत के पास से गुजर रहे चकरोड को दो दिन पूर्व गांव के ही दो लोगों ने फावड़े से काटकर क्षत-विक्षत कर दिया था। चकरोड काटे जाने की जानकारी होते ही ग्राम प्रधान धनंजय सिंह उर्फ झब्बू ने उक्त मामले की लिखित शिकायत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उक्त मामले की जांच एसडीएम सदर जगदंबा सिंह को सौपी। जांच के दौरान चकरोड काटे जाने की बात सत्य हुई। उन्होंने रविवार को ही अहिलाद गांव निवासी जितेश सिंह व फतेहबहादुर सिंह के खिलाफ सरायलखंसी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मंगलवार को कोर्ट से तीन दिन के अंदर उक्त मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश मिलते ही उप निरीक्षक श्री पांडेय कार्रवाई में जुट गए।