नेट परीक्षा में 72वीं रैंक प्राप्त कर जनपद का बढ़ाया मान
कमलेश कुमार
अदरी(मऊ) कोपागंज विकास खंड के महुआर बसगितिया के होनहार बेटा ने ऑल ओवर इंडिया सीएसआईआर 2020 नेट की परीक्षा में 72वीं रैंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। महुआर बसगितिया ग्राम पंचायत के खेती किसानी करने वाले अर्जुन प्रसाद के बेटा रजनीश कुमार नेट पास किया। वर्तमान में रजनीश कुमार मऊ में पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज भीटी पढ़ा रहे है।
उनके चयन से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। सुबह से ही उसके माता पिता को बधाइयां मिल रही हैं। उसने बीएससी किसान मजदूर महाविद्यालय मऊ, एमएससी सन्त गणीनाथ राजकिय कॉलेज मोहम्मदाबाद से किया था। वर्तमान में रजनीश कुमार मऊ में पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज भीटी पढ़ा रहे है। रजनीश कुमार ने बताया कि हमारे परिवार में शुरू से ही अभिभावकों का प्रयास रहा है कि बच्चों के भविष्य को संवारने में कोई कोताही नहीं बरती जाए। बधाई देने वालों में ग्राम प्रधान अच्छे लाल, शिक्षक हरिश्चंद्र आजाद, अमर नाथ, भुआल कुमार शास्त्री, विनोद, शुख्खू प्रसाद सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं। सभी ने अर्जून के आवास पर बधाई व शुभकामनाएं दीं।