अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता संगोष्ठी हुई आयोजित
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी÷ दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी की दुधवा रेंज के अंतर्गत मसानखंब गांव एवं छेदिया पूरब गांव में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई तथा मानव वन्य जीव संघर्ष के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। मसानखंब गांव में जागरूकता संगोष्ठी ग्राम प्रधान शिवचरण की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यक्रम को दुधवा रेंज के वन दरोगा कमला प्रसाद पाल व विजय कुमार वन्य जीव रक्षक द्वारा संबोधित करते हुए वन एवं वन्य जीवों को अग्नि से बचाने की अपील की। वहीं मानव वन्य जीव संघर्ष की स्थितियां उत्पन्न ना होने पाए एवं दुर्भाग्य से यदि ऐसी स्थितियां उत्पन्न ही हो जाए तो उनके निदान हेतु सहयोग की अपील की गई। इसी क्रम में छेदिया ग्राम में आयोजित वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह एवं मानव वन्यजीव संघर्ष जागरूकता संगोष्ठी पूर्व प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसे भी विजय कुमार वन्य जीव रक्षक एवं कमला प्रसाद पाल वन दरोगा द्वारा संबोधित किया गया। संगोष्ठी में अजय कुमार शर्मा वनरक्षक के साथ-साथ अन्य सैकड़ों ग्रामीण व स्टाफ उपस्थित रहा।