थरूहाट में थारू माघ मिलन समारोह संपन्न
फारुख हुसैन
गौरीफंटा/ थारू जनजाति के लोगों द्वारा थारू माघ मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारत ही नहीं नेपाल के थारू लोक संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण हेतु भारत नेपाल थारू समुदाय द्वारा थारू नववर्ष एवं थारू नव वित्त वर्ष के उपलक्ष में दूसरी बार थारू माघ मिलन समारोह मनाया।
जिसमें दोनों देशों के तमाम लोगों ने शिरकत की। इसका आयोजन थारू प्रधान जन कल्याण सेवा समिति द्वारा किया गया । थारू क्षेत्र के तकरीबन सभी ग्राम प्रधानों ने भारी संख्या में पहुंचकर थारू समुदाय के आर्थिक सामाजिक विकास की चर्चा की।
कार्यक्रम में गोविंद चौधरी पूर्व शिक्षा मंत्री नेपाल सरकार विजय बहादुर चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति संघ साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मण चौधरी संयोजक थरूवान नेपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि थारू समाज को एकत्र होने वह अपने राजनीतिक अधिकारों एवं सामाजिक अधिकारियों अधिकारों के लिए लड़ना होगा हमें पीछे छूटे हुए लोगों को अपने बराबर तक पहुंचाने में उनका सहयोग करना होगा हमारी एकता ही हमारी ताकत है। कार्यक्रम में सीओ पलिया व कोतवाल गौरीफंटा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विशेष योगदान प्रधान राम नरेश राणा लक्ष्मण राणा सहित कई लोगों का रहा।