जनप्रतिनिधि अरशद जमाल का खुला पत्र आम जनता के नाम

प्रिय नगर वासियो
आदाब
नगर पालिका चेयरमैन को शपथ लिए हुए आज पुरे चार साल पूरे हो गए हैं । इस दौरान हम ने पूरी कोशिश की है की ज़्यादा से ज़्यादा काम हो जाए,और जो काम बचे हुए हैं हमारी पूरी कोशिश होगी के बचे हुए एक साल के अंदर उनको भी हर हाल में पूरा कर लिया जाए । नगर पालिका के सफाई विभाग,जलकल विभाग ने इस दौरान अपना अविस्मरणीय योगदान दिया है जिस के लिए पालिका उनकी आभारी रहेगी ।

पालिका के पास कर्मचारियों और स्टाफ की कमी होने के बावजूद सभी अधिकारियो और कर्मचारियो के साथ सभासदों ने भी बहुत ही ज़्यादा योगदान दिया है । हमारा हमेशा प्रयास रहा है की पालिका के जो भी कर्मचारी हैं उनको हर प्रकार की सुविधा मिले । अभी 200  संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित किया गया है और 369 को और नियमित किये जाने की तैय्यारी चल रही है । जिन 200 लोगो को नियमित किया गया है उनके वेतन 4000 से बढ़कर 15000 किया जाचुके है। कर्मचारियो का वेतन देने के बाद ही कोई दूसरा खर्च किया जाता है।
अमृत योजना में मऊ के चय्यन को एक बड़ी उपबधि के रूप में देखा जा रहा है । ये अपने आप में एक बड़ी सफलता है ।
इस योजना का फायदा 2 साल बाद मऊ के वासियों को दिखने लगेगा। इस योजना में बड़े पैमाने पर नलकूप की आस्थापन और पाइप लाइन के विस्तार का काम होने के साथ पार्को का सुंदरी कारण और जलनिकासी का इंतेज़ाम किया जाना है। इस योजना में सफाई और खास ज़ोर दिया जारहा है। जल निकासी में भी कम किया जाना है।
2005 से 2012 तक जल निकासी और पीने के पानी को लेकर कोई काम नही हो सका था,जिसकी वजह से 2012 से लगातार दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर काम हुआ है। संगत घाट के पास बंधे के रास्ते को खोलना , या ढेकुलिया घाट पुल के निर्माण ने शहर की उन्नति को एक नया आयाम दिया और शहर की उन्नति में चार चाँद लगाया ।
इस साल मऊ-फैज़ाबाद 4 लेन और वाराणसी-गोरखपुर 4 लेन के साथ लखनऊ-बलिया 6 लेन का काम भी मऊ में हो जाय तो शहर की तरक़्क़ी और ख़ूबसूरती को निखार मिल जायगा ।
बंधे को और चौड़ा करने का काम नितांत आवश्यक हो गया है । इस सम्बन्ध में भी कम चल रहा है। शहर के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लाइब्ररी की भी योजना है ,लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है की न कोई अपना एम् पी है और न कोई अपना एम् एल ए,,,,, दिल्ली और लखनऊ में भी सारा काम खुद को ही देखना है । विद्युत् आपूर्ति तो नगर में लगभग ठीक हीं है । कोशिश है के नगर में विधुत को लेकर कुछ और महत्त्व पूर्ण कार्य होजाए। दुआ की ज़रूरत है के कारोबार भी और अच्छा हो जाए । हालात बेहतर नही दिख रहे । मऊ नगर ने चिकित्सा क्षेत्र में बहुत तरक़्क़ी की मगर कुछ अस्पतालों की घोर शिकायत भी मिल रही है ।
नगर के पश्चिमी इलाके में एक औद्योगिक क्षेत्र चाहता हूँ की बन जाय, इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए दो बार मंत्रियों से भी मिल चूका हूँ ,और उम्मीद है की कामयाबी भी मिलेगी । अभी बस वर्कशॉप का निर्माण हो रहा है अगर नया बस अड्डा भी मंज़ूर होजाए पुरानी जगह पार्किंग के लिए बनाई जा सकती है ।
नगर पालिका की आजमगढ़ मोड़ वाली ज़मीन का वाद मा0 सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है, आशा है की यह विवाद जल्दी ही समाप्त हो जायगा तो पार्किंग स्टैंड और एक शानदार शॉपिंग मॉल की तामीर भी इंशा अल्लाह होगी । मिर्ज़हादीपुरा चौक,बलिया तिराहा,ग़ाज़ीपुर तिराहा,भीटी चौक और आजमगढ़ तिराहे का भी सुंदरीकरण करना है । बहुत से काम किये हैं मगर अभी भी बहुत सारे काम करने बाकी हैं। मुझे उमीद है की अल्लाह के फज़लो करम से और आप सब की दुआ और मदद से इंशाल्लाह सब पूरा होगा ।
आपका सेवक
अरशद जमाल, प्रतिनिधि पालिकाध्यक्ष नगरपालिका मऊ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *