गड्ढा, पानी मधुबन-परसिया की डगर हुई कठिन
मऊ :मधुबन आखिर जिस बात डर था वही हुआ। मधुबन-परसिया मार्ग की वर्तमान दशा को लेकर कर कई बार प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी और यह आशंका व्यक्त की गई थी कि आने वाली बरसात में इस मार्ग पर यात्रा काफी दु:खदायी होने वाली है क्योंकि सड़क में इतने गड्ढे हैं कि समझ में ही नहीं आता कि सड़क में गड्ढे है कि गड्ढे में पूरी सड़क है।
बरसात ने गड्ढों में पानी भर दिया है और वाहन चालकों को यह समझ में ही नहीं आ रहा कि कहां गड्ढे हैं और कहां समतल। नतीजा साइकिल एवं दो पहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिर कर चोटिल हो रहे हैं। बरसात में इस मार्ग पर यात्रा करने वालों की सांस अटकी हुई है और लोग सरकार को कोस रहे हैं। स्थानीय मनोज गोड़, धर्मेंद्र गोस्वामी, अतुल, राजेश, मनोज उपाध्याय, मनोज मौर्य आदि का कहना है कि हद हो गई, इस मार्ग की दुर्दशा को ले कर लोग बार-बार गुहार लगाए जा रहे हैं, मगर विभागीय अधिकारी गहरी नींद सो रहे हैं। ऐसा लगता है कि अब सड़क पर उतर कर आंदोलन करना होगा तभी कुछ बात बनेगी।