14 वें वित्त की शीघ्र कार्ययोजना दें प्रधान
-संजय यशपाल
मऊ :घोसी खंड विकास अधिकारी रामदुलार ने 14 वें वित्त के तहत कार्य प्रारंभ कराए जाने से जुड़ी हर बाधा अब दूर होने की जानकारी दी है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से योजना के तहत एक वर्ष में कराए जाने वाले कार्यों की नियत प्रारूप में सूची अविलंब ब्लाक कार्यालय को प्रस्तुत करने को कहा।
स्थानीय ब्लाक सभागार में सोमवार को प्रधान संघ जिलाध्यक्ष विवेकानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खंड विकास अधिकारी ने कहा कि हरेक श्रमिक के खाते से आधार कार्ड लिंक करा दें। ऐसा न होने पर मजदूरी का भुगतान बाधित होगा। उन्होंने पौधरोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम को हर हाल में अभियान के रूप में संचालित किए जाने को कहा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशोक पांडेय ने चौदहवें वित्त से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी। श्री पांडेय ने बायोगैस एवं शौचालय निर्माण की योजना पर प्रकाश डालते हुए प्रधानों को निष्पक्षता से क्रियान्वयन को कहा। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने प्रधानों से एएनएम संग खोले गए खाते कर संचालन कर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों को संचालित करने को कहा। हौसला पोषण कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संग प्रधान को अविलंब खाता खोलने को कहा।बैठक में प्रधान रामभवन, हरिकेश यादव, संजय सिंह, सुशील सिंह, सुशील रजक, कल्पनाथ यादव, विंध्याचल यादव, रामप्रीत, राजविजय, राजकुमार यादव, गोपाल सिंह, सुरेंद्र, रामनगीना यादव, संजय यादव एवं राजाराम यादव आदि उपस्थित थे।