30 लाख रु० की चौथ माँगने वाला, पुलिस के हत्थे चढ़ा।
रविशंकर / गजेंद्र शंकर
रामपुर। थाना बिलासपुर क्षेत्र के अंतर्गत मिल्टन एकेडमी मालिक से 30 लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने धर दबोचा। दिनांक 09.07.2016 को मिल्टन एकेडमी बिलासपुर के प्रबन्धक बलबीर सिंह मल्ली नि0 माटखेडा रोड बिलासपुर, रामपुर के मोबाईल पर 30 लाख रूपये रंगदारी मांगने तथा न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना बिलासपुर, रामपुर पर मु0अ0सं0-415/16 धारा-386 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया था।
उक्त घटना की सूचना पर थाना बिलासपुर, क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा अभियोग
के अनावरण हेतु रंगदारी मांगने वाले मो0 नं0 को सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस कर दिनांक 18-07-2016 को अभियुक्त सरबजोत सिंह पुत्र जसवीर सिह नि0 माटखेडा रोड, बिलासपुर को घटना में प्रयुक्त मोबाईल सहित गिरफ्तार किया गया ।
■गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पते का विवरण निम्नलिखित है।
1:-सरबजोत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी माटखेडा रोड, बिलासपुर जनपद रामपुर ।
■बरामदगी:-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को बरामद किया गया ।
अभियुक्त से जब पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभि0 ने बताया कि यह वर्ष 2010-11 में कक्षा-8 में मिल्टन एकेडमी, बिलासपुर में पढ़ता था उस समय उसी कीं कक्षा के एक लड़के अमृत सिंह निवासी मामू डेरा से झगड़ा हो जाने के कारण वादी मुकदमा प्रबंधक बलबीर सिंह मल्ली द्वारा अभि0 सरबजोत उपरोक्त को स्कूल से निकाल दिया गया था तथा नम्बर भी कम दिये थे, जिस कारण उसे कक्षा-8 दोबारा से करनी पडी थी तथा घर वालों की डॉट का भी सामना करना पड़ा था ।जिसके उपरान्त अभियुक्त के घर वालों द्वारा अभियुक्त को रूद्रपुर भेज दिया था, जिस कारण अभियुक्त अत्यधिक अपमानित महसूस कर रहा था । अभियुक्त सरबजोत सिंह उपरोक्त वादी मुकदमा बलबीर सिंह मल्ली उपरोक्त का पडोसी भी है । इसी बात से नाराज होकर जब भी वह वादी उपरोक्त को देखता था तो उसे गुस्सा आता था । इसी कारण अअभियुक्त सरबजोत उपरोक्त द्वारा वादी मुकदमा प्रबन्धक बलबीर सिंह मल्ली से बदला लेने हेतु अभि० द्वारा उक्त कृत्य किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु०अ○सं०-415/ 16 धारा-386 भा0द0वि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है ।