अर्दोग़ान सैन्य विद्रोह की आड़ में अपने विरोधियों को ठिकाने लगा सकते हैं-असद
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि तुर्की के राष्ट्रपति विफल सैन्य विद्रोह को अपने राजनैतिक विरोधियों के दमन के लिए प्रयोग कर सकते हैं। बश्शार असद ने रविवार को दमिश्क़ में एक सम्मेलन में कहा कि विफल विद्रोह के बाद की तुर्की की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात तुर्की में होने वाले विफल सैन्य विद्रोह के बारे में तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
बश्शार असद ने कहा कि इस संभावना की अनदेखी नही की जा सकती कि रजब तैयब अर्दोग़ान, विफल सैन्य विद्रोह का दुरूपयोग करते हुए राजनैतिक मंच से अपने विरोधियों को किनारे लगा दें। उन्होंने कहा कि इस संभावना को अर्दोग़ान सहित तुर्की के कुछ अधिकारियों के इस बयान से बल मिलता है कि विद्रोहियों को कड़े दंड के लिए तैयार रहना चाहिए। इसी बीच अर्दोग़ान ने तुर्की में फांसी की सज़ा को बहान करने की मांग की है। दूसरी ओर फ़्रांस के विदेशमंत्री ने भी रविवार को चेतावनदी देते हुए कहा था कि तुर्की का विफल सैन्य विद्रोह कोई ब्लैंक चेक नहीं है जिसके आधार पर तुर्की की सरकार अपने राजनैतिक विरोधियों को ठिकाने लगाए।