मऊ पुलिस की बड़ी पहल: 375 लीटर शराब बरामद, 17 लोग पकड़े गए।
संजय/यशपाल
मऊ। एटा जनपद में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत की खबर से पूरी प्रदेश सरकार हिल गई। खुद मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों में अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध जबर्दस्त अभियान चलाने और इसे पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने के निर्देश दिए। इस आदेश के क्रम में प्रशासन चौकन्ना हुआ और रविवार की सुबह से ही पूरे जिले में जमकर छापामारी की गई। सभी थाना क्षेत्रों में रुक-रुक कर चले अभियान में कुल 375 लीटर अवैध शराब बरामद हुई और इस काले धंधे में जुड़े 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक एएसपी सुनील कुमार सिंह ने सुबह ही सभी थानाध्यक्षों को वायरलेस सेट पर अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। हालांकि रुक-रुक कर विविध क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर हुई वर्षा के चलते इस अभियान में बाधाएं भी आईं किंतु वर्षा रुकते ही पुलिस दल अपने-अपने क्षेत्रों में शराब के अवैध धंधेबाजों की टोह में निकल पड़ा। पुलिस का यह अभियान रंग लाया और जनपद के सभी थानों में कुछ न कुछ सफलता अवश्य हाथ लगी। पुलिस बल ने छापामारी के दौरान घोसी व मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्रों में 100-100 लीटर, दोहरीघाट में 40 लीटर, सरायलखंसी व दक्षिणटोला थाना क्षेत्र में 20-20 लीटर, नगर कोतवाली, कोपागंज, हलधरपुर व चिरैयाकोट थाना क्षेत्रों में 10-10 लीटर शराब पकड़ी। इसके साथ ही कुल 17 लोगों को इस धंधे में लिप्त पाते हुए रंगे हाथों धर दबोचा और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
लंबा चलेगा अभियान, बंद होंगी भट्ठियां : एएसपी
प्रभारी पुलिस अधीक्षक, एएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में समय-समय पर पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के धंधे के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है। देवारांचल के मधुबन, दोहरीघाट व घोसी थाना क्षेत्रों के अलावा मुहम्मदाबाद, रानीपुर व कोपागंज में अवैध शराब निर्माण व विक्रय के मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं। इस धंधे को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए लंबा अभियान चलाया जाएगा और पूरी तरह से अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और कारोबार पर रोक लगाई जाएगी।