36 घंटे से मधुबन में विद्युत आपूर्ति ठप, जनजीवन बेहाल।
संजय/यशपाल
मऊ। मधुबन स्थानीय बाजार सहित अगल-बगल के गांवों में बारिश और इस उमस भरी गर्मी के बीच बीते 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है। इससे पेयजल के साथ ही साथ तमाम परेशानियों के चलते आमजन में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन विभाग मेन लाइन में गड़बड़ी की बात कर चुप्पी साधे हुए है।
क्षेत्र में शुक्रवार की शाम से बारिश का दौर चल रहा है। रुक-रुक कर बारिश के साथ उमस भरी गर्मी भी बेजोड़ है। इसी में शनिवार की सुबह आने वाली बिजली गुल हो गई और पूरे दिन गायब रही। जैसे तैसे शनिवार की रात में आपूर्ति चालू करने का प्रयास किया गया लेकिन आते ही बिजली ऐसे गई कि रविवार की शाम तक उसका दर्शन नहीं हो पाया। इससे बड़ी बात कि बिजली कब तक आएगी इसकी भी सटीक जानकारी नहीं मिल रही है। विभाग का कहना है कि गड़बड़ी मेन लाइन से है। वहां ठीक होने पर बिजली मिलेगी। उधर बिजली के नहीं रहने से पूरे बाजार में पेयजल को लेकर तबाही मची हुई है।
उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने इस सम्बन्ध में बताया कि गड़बड़ी दूर करने का प्रयास चल रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी।