क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था रखने को सीओ ने किया फ्लैग मार्च
वरुण जैन
स्वार- पुलिस क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए नगर सहित सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।
दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित होने पर स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रहमपाल सिंह ने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रहमपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी तरह शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान एसएसआई विनोद कुमार पांडेय सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।