सीओ ने शांति व्यवस्था को लेकर किया आवाहन
वरुण जैन
स्वार। दिल्ली में फैली हिंसा को लेकर सतर्कता के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व नये कानूनों को लेकर फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए कोतवाली परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बैठक में शामिल होकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
दिल्ली में अफवाहों को लेकर फैली हिंसा को लेकर पुलिस व प्रशासन बेहद सतर्क है। इसके साथ ही आगामी त्योहारों को शांति पूर्ण तरीके संम्पन्न कराने व एनआरसी व सीएए के विरोध में समाज मे फैलने वाली अफवाहों को रोकने के लिये पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जनता से सीधे संपर्क बनाने में लगे हैं। गुरुवार पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली परिसर में ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, एसपीओ, डिजिटल वॉलिंटियर, संभ्रांत व्यक्ति, व धर्मगुरुओं की एक बैठक को संबोधित किया।
बैठक में वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। इसके साथ ही बैठक में मौजूद लोगों से एनआरसी व सीएए आदि के बारे में विस्तृत रूप से बातचीत की गई। इसके साथ ही असमाजिक तत्वों के बारे में तुरंत अवगत कराने को कहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जनता से नये कानूनों के बारे में फैल रही भ्रांतियां से दूर रहने की भी पुरजोर अपील की। इस दौरान तहसीलदार रणविजय सिंह, कोतवाली प्रभारी सतेंद्र कुमार सिंह, एसएसआई विनोद कुमार पांडेय सहित भारी संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे।