टर्की में तख्ता पलट का प्रयास विफल, राष्ट्रपति अर्दोगान ने कहा यह जनता की एकता की जीत।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने कहा है कि जनता की एकता और समरस्ता के सामने विद्रोह विफल हो गया। इस्तांबोल से रोइटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने शनिवार की सुबह इस्तांबोल हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद जो कुछ घंटे तक विद्रोहियों के नियंत्रण में था, कहा कि विद्रोह में लिप्त लोगों को सज़ाएं मिलेंगी। उन्होंने यह बयान करते हुए कि विद्रोहियों ने देश की एकता को निशाना बनाया है, बल दिया कि इन लोगों को हर रुझहान और हर धड़े से उचित जवाब मिलेगा।
उन्होंने कहा कि तुर्क सरकार पूरी होशियारी और जनता के समर्थन से अपना काम जारी रखेगी और हम एक बार फिर अपनी क़ानूनी सरकार का काम जारी रखेंगे। तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि विद्रोह में शामिल लोगों को जान लेना चाहिए कि तुर्की पुराना तुर्की नहीं है कि जिसके दिल में जो आए मनमानी करे। उन्होंने देश की तीनों सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों पर विश्वास रखता हूं, आप लोगों की रक्षा करते हैं, जिन सैनिकों ने यह अंजाम दिया है वह विश्वासघाती है और एेसे लोगों की सेना में कोई जगह नहीं है।