रेवली-आदमपुर व बेलहा बेहरौली तटबन्धों की सतर्क निगरानी की जायः जिलाधिकारी
बहराइच। नूर आलम वारसी। जिलाधिकारी अभय ने रेवली-आदमपुर तटबन्ध पर सिफ्सा दिकौलिया के निकट कराये गये अनुरक्षण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ खण्ड के अभियन्ताओं तथा तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि पूरे तटबन्ध की सतर्क निगरानी की जाय और तटबन्ध के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों का चिन्हाकन कर सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जायें। अभियन्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया कि तटबन्धों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपेक्षित सामग्री का प्रबन्ध ऐसे स्थानों पर कराया जाय ताकि किसी भी आपात स्थिति में उसको गन्तव्य तक पहुचाये जाने में कोई समस्या न आये।
तटबन्ध के निरीक्षण के उपरान्त तहसील मुख्यालय कैसरगंज में जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो के संचालन के लिए अब तक की गयी तैयारियों तथा रेवली आदमपुर एवं बेलहा बेहरौली तटबन्ध के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कैसरगंज व महसी के उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ क्षेत्र का सघन भ्रमण करते रहे और स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें ताकि बाढ़ की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यो को पूरी शिद्दत के साथ संचालित किया जा सके। तहसील प्रशासन के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि हर स्थिति के लिए ऐसी प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाय कि बाढ़ के दौरान जन व धन की हानि न होने पाये और सभी पीड़ित व्यक्तियों तक त्वरित राहत पहुॅचायी जा सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बाढ़ चैकियों, बाढ़ शरणालयों, चिकित्सा शिविरों, नावों एवं नाविकों की उपलब्धता इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसडीएम महसी को निर्देश दिया गया कि बाढ़ खण्ड के अभियन्ताओं के साथ पुनः महसी क्षेत्र के स्परों का निरीक्षण कर लें और आवश्यकतानुसार सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज मनोज, महसी के एसपी शुक्ला, अधि.अभि. बाढ़ कार्य खण्ड गोण्डा आरबी सिंह, बहराइच के मुन्ना लाल सचान, तहसीलदार कैसरगंज डा. उमा शंकर त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।