दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया से सेवानिवृत्त वन दरोगा को दी गई विदाई पार्टी.
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी÷ दुधवा टाइगर रिजर्व की सठियाना रेंज में कार्यरत प्रमोद कुमार तिवारी वन दरोगा दिनांक 29 फरवरी 2020 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्णकर सेवानिवृत्त हो गए. यह दुधवा टाइगर रिजर्व में 11 अगस्त 1987 को नियुक्ति उपरांत निरंतर योगदान कर रहे थे. इनका पूरा सेवाकाल दुधवा टाइगर रिजर्व की विभिन्न रेंजो में कार्यरत रहते हुए पूर्ण हुआ.
अपने पूरे सेवाकाल लगभग 33 वर्ष की सेवा में यह कभी दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया से बाहर कार्यरत नहीं रहे. दुधवा टाइगर रिजर्व में ही नियुक्त हुई, और यहीं से लंबी अवधि को सकुशल व्यतीत करते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व से ही सेवानिवृत्त हुए. एक लंबा सेवाकाल दुधवा टाइगर रिजर्व में अनवरत रूप से व्यतीत करना, यह दुधवा टाइगर रिजर्व के प्रति उनके समर्पण को व्यक्त करता है. सेवानिवृत्त के अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सठियाना आलोक शर्मा व उनके स्टाफ द्वारा सेवानिवृत्त वन दरोगा को विदाई दी गई. विदाई पार्टी का आयोजन सठियाना रेंज परिसर में ही किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त वन दरोगा के परिजन पत्नी, पुत्र, पुत्री आदि के साथ-साथ रामवृक्ष राव, सुशील कुमार वर्मा उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, भगवान सिंह यादव, प्रमोद, कमरुद्दीन, नृपेंद्र आदि स्टाफ उपस्थित रहा.