बग़दाद में अमरीकी दूतावास पर फिर गिरे राकेट, एक हफ़्ते के भीतर दूसरा हमला
आदिल अहमद
: इराक़ के गृह मंत्रालय के सुरक्षा सूत्रों ने कहा है कि बग़दाद के ग्रीन ज़ोन इलाक़े में कड़ी सुरक्षा के बावजूद अमरीकी दूतावास पर राकेट हमला हुआ। किसी अज्ञात स्थान से दो राकेट अमरीकी दूतावास पर दाग़े गए जिसके बाद इलाक़े में सायरन की आवाज़ गूंजने लगी। राकेट अमरीकी दूतावास के परिसर में गिरे लेकिन इनसे कोई नुक़सान नहीं हुआ है।
गत सोमवार को भी अमरीकी दूतावास पर दो राकेट फ़ायर किए गए थे लेकिन उस हमले में भी कोई नुक़सान नहीं हुआ था। अमरीका आरोप लगाता है कि इस प्रकार के राकेट हमले ईरान के क़रीबी संगठन करते हैं लेकिन इराक़ी स्वयंसेवी फ़ोर्स हशदुश्शअबी का कहना है कि इन हमलों से उसका कोई लेना देना नहीं है।
इराक़ी संसद प्रस्ताव पारित करके कह चुकी है कि इराक़ से अमरीकी सैनिकों को बाहर निकल जाना चाहिए लेकिन अमरीकी सैनिक इराक़ से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं हैं।