आजमगढ़: बुधवार को पुलिस और पब्लिक के बीच हुयी हिंसक झड़प के मामले में 25 नामजद सहित 150 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
(संजय/यशपाल)
फॉलोआप
आजमगढ़। दुर्घटना में मृत युवक के मामले में चालक की गिरफ्तारी एवं परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर मार्ग अवरुद्ध करने तथा पुलिस पर हमला करने के आरोप में मेंहनगर थाने में बुधवार को 25 नामजद सहित 150 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि मंगलवार की शाम रानी की सराय थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मेंहनगर क्षेत्र के गंजोर ग्राम निवासी 20 वर्षीय रोहित राम की मौत हो गई थी। बुधवार की सुबह मृतक के गांव वालों ने मेंहनगर कस्बे के जयनगर चैराहे पर शव को रख जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस व पब्लिक के बीच हुए पथराव व फायरिंग की घटना में दो पुलिस कर्मियों सहित पांच लोग घायल हो गए। बवाल के दौरान जयनगर चैराहे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इस मामले में मुकामी एसओ कुमुद शेखर की तहरीर पर 25 नामजद सहित 150 लोगों के खिलाफ जाम लगाकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा पुलिस पर हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।