मध्य प्रदेश सियासी घमासान – ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, शाम तक थाम सकते है कमल का साथ,
आदिल अहमद
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह के साथ कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मंगलवार को मुलाकात करने के बाद इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होंने 9 मार्च को ही दे दिया था, जिसकी कॉपी ज्योदिरादित्य सिंधिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर होली के दिन ट्वीट करके जानकारी दी।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 10, 2020
उम्मीद जताई जा रही है कि आज बीजेपी में ज्योदिरादित्य सिंधिया शामिल हो सकते हैं। उधर खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ अहम बैठक की। इतना ही नहीं, कांग्रेस के 20 विधायक इस्तीफे के लिए तैयार हैं। थोड़ी देर में फैक्स के जरिए विधानसभा को सूचित करेंगे।
सूत्रों के हवाले यह भी खबर मिली है कि मध्य प्रदेश के भोपाल में बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज शाम करीब 6 बजे होगी। एमपी के राज्यपाल छुट्टी रद्द कर भोपाल पहुंच रहे हैं। सरकार गठन को लेकर मंजूरी मिलने की संभावना है।