मध्य प्रदेश सियासी घमासान – 16 विधायको का इस्तीफा, 2 मेल अटैचमेंट में आये इस्तीफे – सूत्र
अहमद शेख
डेस्क. मध्य प्रदेश में चल रहे सियासत के शह और मात के खेल में पल पल हालात बदल रहे है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज सुबह अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद दोपहर सियासत में पाला बदला और सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा सार्वजनिक कर दिया। इस्तीफा 9 मार्च की तारिख में लिखा हुआ था जिसको आज अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर सिंधिया ने पोस्ट कर दिया था।
इसके बाद से सियासत ने करवट लिया है। मध्य प्रदेश के राज्यपाल जो छुट्टी पर गए थे वह अपनी छुट्टी निरस्त कर वापस भोपाल को लौट पड़े ताकि सरकार गठन की कार्यवाही हो सके। इस दौरान सूत्र बताते है कि कुल 16 कांग्रेस के विधायको ने अपने अपने इस्तीफे दे डाले है। सूत्रों से प्राप्त समाचारों के अनुसार दो मेल में संलग्नक इन 16 इस्तीफों को राजभवन से सचिवालय फारवर्ड कर दिया गया है।
द हिन्दू की एक रिपोर्ट के अनुसार कुल 16 विधायको ने अपने पद से इस्तीफा मेल के माध्यम से भेज दिया है। अगर यह समाचार और इस्तीफे की कार्यवाही सही है तो फिर कमलनाथ सरकार अल्पमत में दिखाई दे रही है। लगातार पल पल बदलते सियासत के इस घमासान पर हम लगातार नज़र रखे है और आपको पल पल की खबरे पंहुचा रहे है। जुड़े रहे हमारे साथ।