एडीजी(क़ानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने की प्रेस कांफ्रेंस।
वाराणसी। तारिक़ आज़मी। अपर पुलिस महानिदेशक(क़ानून-व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने पूरे जोन के पुलिस अफसरों के साथ एक मीटिंग ली। व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस लाइन के सभागार में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी।
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी श्रावण मास और पर्व के मद्देनजर पूरे प्रदेश में फ़ोर्स की मात्रा पर्याप्त है। वही वाराणसी ज़ोन में 2000 रंगरूट सिपाही उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया की किसी भी अप्रिय वारदात के मद्देनजर प्रदेश भर में ख़ुफ़िया इकाइयों को सतर्क किया गया है। काँवर यात्रा के दौरान डीजे पर प्रतिबन्ध के मुद्दे पर कहा कि यह जिले के आला अफसरों पर निर्भर है। जिलोंमें कानून व्यवस्था को लेकर अफसरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। पत्रकार वार्ता से पूर्व ज़ोन भर के सभी अफसर मौजूद थे।