प्राथमिक स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुँचे सीएम, बीएसए-शिक्षिका को लगाई फटकार।
श्रावस्ती। नूर आलम वारसी। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सीएम अखिलेश यादव पूरे रंग में आ गए हैं। शुक्रवार को सीएम श्रावस्ती जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने पोषण मिशन योजना की शुरुआत करने के बाद एक प्राथमिक स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।
सीएम के स्कूल पहुंचे ही शिक्षा विभाग के अफसरों के हांथ-पांव फूल गए। अखिलेश यादव ने क्लास में जाकर छात्रों से हिंदी की किताब पढ़ाने को कहा, लेकिन एक बच्चे को छोड़कर बाकी कोई किताब नहीं पढ़ सका। जिसके बाद सीएम अखिलेश का पारा चढ़ गया। सीएम ने वहां मौजूद बीएसए और शिक्षिका की जमकर क्लास ली।
सीएम ने दोनों को फटकारते हुए कहा कि महिला होकर भी आप अपने काम को सही ढंग से नहीं कर रही हैं, इन्हीं बच्चों की वजह से आपको वेतन मिलता है और आप लोग अपने की काम को सही ढ़ग से नहीं कर रही हैं।
बता दें कि पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर आला अफसरों को बुलाकर कहा था कि वह अब जिलों का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी थी कि अपनी कार्यशैली को सुधारे वरना अंजाम बुरा होगा।