ट्रम्प का बिन सलमान को फ़ोन, तेल की क़ीमत गिरने पर जताया आभार, कहा इंसानी जानें स्टाक एक्सचेंज इंडेक्स से ज़्यादा महत्वपूर्ण
आदिल अहमद
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा कि तेल की क़ीमत इतनी नीचे आ गई है कि कोई इसके बारे में सोच भी नहीं सकता था, पेट्रोल पम्प पर तेल की कम क़ीमत नागरिकों के लिए टैक्स में दी जाने वाली छूट के समान है और यह बहुत बड़ी छूट है।
वाइट हाउस में ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान से बात की है और तेल की वर्तमान क़ीमतों पर ख़ुशी जताई है।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब ने तेल का उत्पादन बढ़ाकर और अपने तेल की क़ीमत कम करके तेल मंडियों में तेल की क़ीमत में 30 प्रतिशत तक की कमी तो कर दी लेकिन इससे सऊदी अरब के 272 अरब डालर के बजट में 130 अरब डालर का बजट घाटा हो सकता है जिसका ख़मियाज़ा सऊदी अरब के आम नागरिकों को भुगतना पड़ सकता है।
ट्रम्प ने वाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि रूस के साथ सऊदी अरब के मतभेदों के कारण तेल की क़ीमतें नीचे आई हैं। उन्होंने कहा कि इस समय तेल की जो क़ीमत है मैं उसका ख़्वाब देखता था क्योंकि इस तरह पेट्रोल की क़ीमत बहुत नीचे आ जाएगी और पेट्रोल की क़ीमत नीचे आने का मतलब है आम नागरिकों को टैक्स में भारी छूट। ट्रम्प ने कहा कि यह बात मुझे बहुत पसंद है।
ट्रम्प ने कहा कि आजकल कोरोना वायरस फैला हुआ है तो इंसानी जानों का बचाना स्टाक एक्सचेंज के इंडेक्स से ज़्यादा महत्वपूर्ण है।
ज्ञात रहे कि न्यूयार्क के स्टाक इक्सचेंज सहित दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।