युवाओं को तराशकर हुनरमन्द बनाना कौशल विकास का मिशनः सीडीओ
बहराइच। नूर आलम वारसी। कौशल विकास मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को रोज़गार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से राजकीय पालीटेक्निक बहराइच में आयोजित रोज़गार मेले को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अतिमहत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन की सार्थकता तभी है जब प्रशिक्षण के बाद अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार से जोड़ा जाय। रोजगार मेले में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार की असीम सम्भावनाएं है। जरूरत इस बात की है कि युवा इसके लिए अपने हुनर को तराशें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रतिभा का हुनरमन्द बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन योजना लागू की गयी है।
सीडीओ श्री कुमार ने कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को तराशकर इस लायक बनाया जा रहा है कि वह अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार और समाज की आर्थिक रूप से मदद कर सकें और दूसरों के लिए भी रोज़गार के अवसर पैदा करें। श्री कुमार ने युवाओं को सीख दी कि रोज़गार के लिए परिवार और जनपद से दूर होने के भय से कतई भयभीत न हों बल्कि सामने आने वाले अवसरों को दोनो हाथों से लपक लें।
इस अवसर पर राजकीय पालीटेक्निक के प्रभारी प्रधानाचार्य ने अभ्यर्थियों को रोजगार से जुड़ने के टिप्स प्रदान किये। कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक खजांची लाल यादव ने बताया कि कौशल विकास के तहत जनपद में रिटेल, बीपीओ, सेल्स एण्ड रिटेल, मार्केटिंग आदि सेक्टर में 100 से अधिक लाभार्थियों का प्लेसमेन्ट कराया जा चुका है। राजकीय पालीटेक्निक परिसर में आयोजित रोजगार मेले में शिव शक्ति बायोटेक लि. पैम्पर बायोटेक लि., वी. टेक इंटीग्रेटेड मार्केटिक एवं इवेन्ट मैनेजमेन्ट लि., साईबर मैक्स इण्टरप्राईजेज लि. व जनपैक्ट से आए प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया। रोजगार मेले में 375 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेला में जिला उद्योग केन्द्र, जिला सेवायोजन, राजकीय आईटीआई निजी प्रशिक्षण प्रदाता कम्पनियों में सेन्टम लर्निंग लि., कम्प्यूटर हाउस, एसआईटीडी, इण्डीग्राम से प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इण्डियन इण्डस्टीज एसोसिएशन के विनोद कुमार टेकड़ीवाल ने जनपद में ही रोजगार हेतु अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया।