दुधवा के सठियाना में विकास व क्षमता प्रशिक्षण का आयोजन
फ़ारुख हुसैन
05 दुधवा के सठियाना में विकास व क्षमता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
पलियाकलां-खीरी।
दुधवा टाइकर रिजर्व की सठियाना रेंज में पारिस्थितिकी विकास एवं क्षमता विकास प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शिक्षक, ग्रामीण व वन कर्मियों ने हिस्सा लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता बनकटी के रेंजर आलोक शर्मा ने की। गोष्ठी में रेंजर आलोक शर्मा ने ग्रामीणों एवं वन कर्मियों को वनों की उपयोगिता एवं बढ़ती जनसंख्या और घटते वन क्षेत्र पर विचार रखते हुए वन कर्मियों को अपनी शारीरिक एवं मानसिक स्थित पर भी नजर रखने के लिए तैयार रहने को कहा। आलोक का कहना था कि हमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले मानसिक व शारीरिक स्तर पर तैयार रहने की आवश्यकता है। पारिस्थिकी विषय पर विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि जीव एवं वन के संतुलन पर चर्चा जरूरी है। जिस प्रकार मानव की जनसंख्या वृद्धि हुईं हैं और वनों का क्षेत्रफल घटा है। उसी के चलनते प्रदूषण बढ़ा, कोरोना जैसी महामारी से मानव जीवन संकट में आ गया है।
प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है कि वह पारिस्थिकी संतुलन बनाने मे सहयोग करे और पर्यावरण सुधार के लिए पेड़ लगाए। कहा कि वाहनों का प्रयोग अधिक जरुरत पड़ने पर ही करें, वन एवं वन्य जीवों को बचाने मे हर व्यक्ति की भूमिका अहम है। इसको ध्यान मे रखते हुए कर्म करे तभी हमारा जीवन आदर्श बन सकता है।