अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, नैनी स्टोन क्रेशर भी किया सीज
वरुण जैन
जॉइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम स्वार की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
स्वार/ टांडा। अवैध खनन की रोकथाम को संयुक्त टीम लगातार ताबड़तोड़ छपेमारी में एक और स्टोन क्रेशर पर भारी मात्रा में खनन के ढेर मिले। इसके साथ ही अवैध खनन से भरे 2 वाहन भी क्रेशर पर मौजूद मिले। आरबीएम का अत्यधिक मात्रा स्टॉक मिलने पर स्टोन क्रशर को सीज कर दिया गया है। खनन से भरे दोनों वाहनों को भी सीज कर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया। इसके साथ ही स्टोन क्रेशर संचालक पर भी एफआईआर के निर्देश दिए हैं।
संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के सभी स्टोन क्रेशर संचालकों में हड़कंप मचा है
अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए उपजिलाधिकारी टांडा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार व उपजिलाधिकारी स्वार राकेश गुप्ता की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर खनन माफियाओं के दांत खट्टे कर दिए हैं। अवैध खनन से भरे वाहनों की धरपकड़ के साथ अब अवैध खनन के खरीदारों पर भी प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व उपजिलाधिकारी टांडा जॉइन्ट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार व एसडीएम स्वार राकेश गुप्ता की संयुक्त टीम ने अवैध खनन का अत्यधिक भंडार मिलने पर दड़ियाल में स्थित जिया स्टोन क्रेशर को सीज कर क्रेशर स्वामी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। बुधवार की देर रात भी संयुक्त टीम ने स्वार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नैनी स्टोन क्रेशर पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। छापामार कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम को स्टोन क्रेशर पर भारी मात्रा में आरबीएम का स्टॉक मिला। इसके साथ ही अवैध खनन से भरे दो वाहन भी मौके पर पकड़े गए। यही नहीं अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे की पुरानी फुटेज भी उपलब्ध नहीं कराई गई। स्टोन क्रेशर पर भारी मात्रा में पाई गई अनियमितताओं के चलते स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया। इसके साथ ही अवैध खनन से भरे पकड़े गए वाहनों को भी सीज कर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
जॉइन्ट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने बताया कि नैनी स्टोन क्रेशर पर भारी मात्रा में अनियमितताएं पाई गई हैं। अवैध खनन का भारी मात्रा में स्टॉक क्रेशर पर बरामद हुआ है। इन तमाम अनियमितताओं के चलते स्टोन क्रेशर को सीज किया गया है। सुबह से खनन अधिकारी जाँच में लगे थे। जाँच में आरबीएम का स्टॉक अधिक मात्रा में पाया गया है। जिसपर क्रेशर स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।