जनता कर्फ़्यू के दौरान जनता में दिखी एकजुटता, मोबाईल से बनाई दूरी
गौरव जैन
रामपुर। जनता कर्फ्यू कोरोना वायरस को दूर करने में कारगार तो होगा ही उसके साथ लोगो के दिलो को पास लाने का काम करेगा।
बरसो बाद लोग एक साथ छतों पर आए और थाली बजाने की प्रक्रिया को एक उत्सव की तरह मनाया। यहाँ तक की त्योहारों पर भी एक साथ इतने लोग छतों पर नही होते है। ठीक पांच बजे का नजारा एक दम अद्भुत था। लोग घरों में एक साथ बैठकर बात कर रहे है, खाना खा रहे है और एक साथ इबादत कर रहे है। कही रामायण का पाठ लोगो ने एक साथ किया तो कही एक साथ नमाज।
कही बड़े लोगो ने बच्चों के साथ मिलकर खेल खेले तो कही दादा दादी ने बच्चों को कहानी सुनाई।
ये सकारात्मकता का माहौल अतुलनीय है और संदेश देता है कि भारत हर परिस्तिथि से लड़ने के लिए तैयार है। गली मोहल्लों में भी लोगों में एकजुटता दिखाई दी लोग अपने घर से बाहर निकले लेकिन सड़कों पर नहीं गए। मोहल्लों में जनता कर्फ्यू के चलते लोगों ने मिलकर एक साथ भोजन किया तथा तरह तरह के खेलों का आनंद लिया लोगों ने स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा ।