हजरत शहीद मरद शाह रहमत उल्लह का उर्स मुबारक अकीदत व एहतराम से मनाया गया
प्रयागराज
हजरत शहीद मरद शाह रहमत उल्लह का उर्स मुबारक बहादुरगंज में स्थित दरग़ाह में अकीदत व एहतराम से मनाया गया बाद नमाज़ फज्र कुरानखानी,ग़ुस्ल, सलाम, दरग़ाह पे चादर पेस किया गया। ओर मुल्क की सलामती के लिए अम्न वा चैन की दुआये की गई। फातिहा कूल और नात खानी महफिले समा कौवाली का भी एहतमाम किया गया।हामिद क़ुरैशी उर्फ़ (पुनऊ लाल) की सरपरस्ती में मनाया गया।और इस मौके पर अकीदत मंदो ने तबरकात व लंगर हासिल किया।और लोगों ने अपनी मन्नते मुरादे पेश की। इस मौके बड़ी संख्या में दूर दराज से लोगो ने दरग़ाह पे अपनी हाज़िरी दी।और इस दरग़ाह की खास बात यहाँ पर दूध और मेवों से भरी गागर चढ़ाई जाती हैं मुतवल्ली हामिद क़ुरैशी ने बताया कि ये परंपरा शदियों से चली आ रही ओर कहा जो लोग मन्नतें माँगते वो दिलकुसुस पूरी होती हैं। सज्जादगह के उलमाए एकराम भी शामिल हुए।
उर्स में शामिल ख़दीम असद क़ुरैशी वा पप्पू मोईन,हाजी असपाक,हाफिज रिज़वान, मो शेरू,मो सौकत,मो शाहरूक,मौलाना नादिर हुसैन,कारी फैसल,ने शिरकत की और बड़ी तादात में जायरीनों ने दुआएँ की।