कोरोना अधिकारी का वाहन रोंका, डाक्टर से अभद्रता का आरोप, इमरजेंसी हुई बाधित
रोबिन कपूर
फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में कोरोना अधिकारी के पद पर तैनात चिकित्सक के साथ सड़क पर मौजूद सीओ सिटी के द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगा। जिसके बाद चिकित्सकों ने हंगामा कर दिया। जिससे जिला प्रशासन के हाथपैर फूल गये। लगभग डेढ़ घंटे तक फ्लू कार्नर व इमरजेंसी में कुड़ी लगी रही। आलाधिकारियों नें कहसुनकर मामले को शांत कराया।
गुरुवार दोपहर लोहिया अस्पताल से अपनी कार पर सबार होकर फ्लू व कोरोनाधिकारी डॉ० इमरान अली अपने घर मोहल्ला खैराती खां जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वह लाल दरवाजे पर पंहुचे तो उनकी गाड़ी पुलिस नें रोंक ली। मौके पर सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ मौजूद थे। उन्हें अपना पहचान दिखाया। लेकिन उसके बाद भी सीओ नें वाहन पास ना होने पर अभद्रता की। जिसकी जानकारी उन्होंने ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी को सूचना दी।
जिसके बाद डॉ० चतुर्वेदी लाल दरवाजा पंहुच गये। लेकिन तब तक सीओ सिटी जा चुके थे। जिसके बाद वह लोग लोहिया अस्पताल आ गये। चिकित्सक के साथ अभद्रता की खबर से डाक्टरों में आक्रोश फ़ैल गया। उन्होंने हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर एडीएम विवेक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य आदि मौके पर आ गये। चिकित्सको नें सीओ को मौके पर बुलाने की मांग की। जिसके बाद सीओ सिटी को मौके पर बुलाया गया। अधिकारियों से वार्ता के चिकित्सक शांत हो गये।
पीएमएस के अध्यक्ष डॉ० वीके दुबे नें बताया कि सीओ सिटी ने माफ़ी मांग ली है। जिसके बाद चिकित्सक शांत हो गये। सेवाओं बाधित नही की गयी थी। अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि चिकित्सकों से वार्ता के बाद मामले को शांत करा दिया गया। चिकित्सक काम पर है।