सांसद अफजाल अंसारी ने दिया अपनी निधि से कोरोना वायरस से बचाव हेतु संसाधन खरीदने के लिए 39.5 लाख रुपया, वही मुख्तार अंसारी ने दिया 20 लाख
शाहनवाज़ अहमद
गाजीपुर। सांसद अफजाल अंसारी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए संसाधन खरीदने के लिए जिला प्रशासन को अपने निधि से 39 लाख 50 हजार रुपया दिया है। सांसद अफजाल अंसारी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेडिकल उपकरण इन्फ्रारेड थर्मोमीटर 25 पीस लागत मूल्य 60 हजार रुपया, पर्सनल सुरक्षा किट पीपीई 200 पीस लागत मूल्य तीन लाख रुपया, आईसीयू पोर्टेबुल वेंटिलेटर पांच पीस लागत मूल्य 22 लाख 50 हजार, फेस मास्क 1000 पीस लागत मूल्य 50 हजार रुपया, हैंड सेनिटाइजर 500 एमएल के 100 पीस लागत मूल्य 50 हजार रुपया, कोरोना टेस्टिंग किट 1000 पीस लागत मूल्य 12 लाख रुपया, सर्जिकल लास्टिक ग्लब्स 100 पीस लागत मूल्य 40 हजार रुपया क्रय करने के लिए 39 लाख 50 हजार रुपया अपने निधि से जारी किया है।
सांसद ने बताया कि गाजीपुर लोकसभा में इस महामारी से बचाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जरुरत पड़ने पर और भी धनराशि दिया जायेगा। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस का बचाव ही इलाज है इसलिए घर में रह कर सभी लोग सुरक्षित रहें,वही दूसरी ओर अफजाल अंसारी के भाई बाहुबली मुख़्तार अंसारी ने अपने विधान सभा क्षेत्र को 20 लाख निधि फंड से देने को अपील किया