तस्वीरे है गवाह, कचरा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्राली से ढ़ोया जा रहा सब्जी और राशन
नुरुल होदा खान
बलिया. होम डिलेवरी की सुविधा के बीच आज एक तस्वीर हमारे सामने आई है जिसको देख कर ही मन भिटक जाए। कचरा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्राली से सब्जी पहुचाने का सिलसिला शुरू हुआ है। मामला सिकंदरपुर नगर पंचायत का है।
सिकंदरपुर नगर पंचायत का लापरवाही आज सुबह तब देखने को मिली जब कूड़ा फेकने वाली गाड़ियों से सब्जियों की होम डिलीवरी देनी थी। जहां पूरा हिंदुस्तान एक बहुत बड़े आपदा कोरोना वायरस कोविड 19 से बचने के लिए बार बार हाथ धोने और पूरी सफाई से रहने के लिए एक दूसरे को सलाह दे रही है। वहीं नगर के आला अधिकारी द्वारा इतनी बड़ी गलती के कचड़ा फेकने वाली गाड़ी से नगर में सब्जी सप्लाई दी जा रही है।
ऐसी स्थिति देख कर लापरवाही का आप अंदाजा लगा सकते है। आखिर किसकी लापरवाही रही होगी कि इस तरीके से कचरा उठाने के काम आने वाली ट्रैक्टर ट्राली से सब्जी की सप्लाई करवा रहा है। प्रकरण में जवाबदेही के लिए कोई तैयार नही है। मामले में सभी ने ख़ामोशी अख्तियार कर रखा है।