भूखे सो रहे गरीबो को बाटा कोतवाली प्रभारी मोहम्दाबाद ने खाने का पैकेट
शाहनवाज़ हुसैन
गाजीपुर। पुलिस हमेशा हाशिये पर रहती है। अक्सर ही पुलिस पर हम पुलिस के लिए अपना नजरिया कही न कही से तंग रखते है। मगर हकीकत में पुलिस की वर्दी के पीछे भी एक मानवीय मूल्यों से धनी इंसान रहता है। इसका जीता जागता उदहारण तब देखने को मिला जब गाजीपुर के मुहमदाबाद तहसील अंतर्गत कोतवाली मुहम्मदाबाद के इन्स्पेक्टर अशेष नाथ सिंह ने शःनिन्दा व बडकी बारी क्षेत्र में जाकर भूखे सो रहे गरीबो को खाने का पैकेट दिया।
इस दौरान उनको भोजन के साथ साथ दुसरे दिन के खाने के सामन भी वितरित किये गए। इस अवसर पर इंस्पेक्टर अशेष नाथ सिंह के साथ चन्दन सिंह, सतेन्द्र सिंह, प्रशांत सिंह, सुप्रिया सिंह, शिखा गोंड आदि पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र में चक्रमण कर इस बारे में जानकारी भी इकठ्ठा किया कि कही कोई भूखे पेट सो न रहा हो। जानकारी होने पर ज़रुरात्मंदो को उचित खाने की पैकेट तकसीम किया गया।
इस दौरान कोतवाली पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र में सभी संभ्रांत लोगो से अपील किया करते हुवे कहा कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे। लॉकडाउन का सही से पालन करे। कोई भूखा न सोये इसका ध्यान रखे। आवश्यकता होने पर हमको सूचित करे। क्षेत्र में इंस्पेक्टर अशेष नाथ सिंह के इस कार्य को लेकर चर्चा और तारीफों का दौर जोरो पर है।