सोशल डिस्टेंस बना कानपुर के चमनगंज थाने के ठीक बाहर मखौल, थाना चमनगंज के S-10 ने उड़ाई नियमो की धज्जियां
आदिल अहमद
कानपुर। एक तरफ देश ही नहीं बल्कि दुनिया कोरोना के कहर से कराह रहा है। इटली में मृतकों की लाइन लगी है। शासन और प्रशासन लगातार चिल्ला रहा है कि सोशल डिस्टेंस बना कर रखे। घर के अन्दर तक हमको अपनी सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंस बना कर रखने की चिकित्सक सलाह दे रहे है। ऐसा नही है कि कानपुर इससे अछूता है कानपुर में भी कोरोना संकट के चलते लगातार लोगो से अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखें लगभग एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर खड़े हों। इस सबके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपील कर चुके है। प्रधानमंत्री ने साफ लफ़्ज़ों में कहा है कि सोशल डिस्टेंस बनाये रखिये।
मगर वही थाने के बाहर ही अगर इस नियमो की धज्जिया उड़ा दिया जाए तो क्या कहा जायेगा। प्रशासन के सहयोग के लिए हर थाने के S-0 को भी लगाया गया है। जिससे प्रशासन को सहयोग मिल सके। लेकिन थाना चमनगंज की एक तस्वीर ऐसी सामने आई है जिससे यह साबित हो रहा है कि ऐसे लोग दूसरों को क्या जागरुक करेंगे जो खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
तस्वीर में आप साफ़ देख सकते है कि लोग फोटो की तमन्ना दिल में लिए छपास रोग के कारण एक दुसरे से सटे हुवे तस्वीर खिचवा रहे है। ऐसे में जो खुद नियमो की धज्जिया उड़ा रहे है वह ही किसी और को नियमो का पालन करने के लिए कैसे जागरूक कर सकते है ये एक सोचनीय विषय है। दरअसल इस तरीके की इस तस्वीर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगो को जागरूक करने की ज़िम्मेदारी लेने वाले खुद कितना जागरूक है।