एसडीएम ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से करवाई कान पकड़ कर उठक बैठक
वरुण जैन
स्वार। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन तरह तरह की कार्रवाई करने में लगा है। जहां किसी से जुर्माना वसूला जाता है तो किसी से साफ सफाई कराई जाती है। सोमवार को लॉक डाउन के निरीक्षण पर निकले और उपजिलाधिकारी ने कुछ लोगों को सड़क पर घूमते पाया जिन को पकड़कर बीच सड़क पर उनसे 21 कनपकड़ी लगवाई।
उपजिलाधिकारी ने कि लॉक डाउन देश की जनता को बचाने के लिए किया जा रहा है। लेकिन कुछ शरारती तत्व इसका उल्लंघन कर ना सिर्फ खुद को खतरे में डाल रहे हैं बल्कि अपने परिजनों व अन्य लोगों को भी संकट में डाल रहे हैं। जिसकी वजह से ऐसे लोगों को उनके किये पर शर्मिंदगी का अहसास कराने के लिए सामाजिक दंड दिया जा रहा है। अगर आगे भी ये लोग नहीं मानेंगे तो इन्हें जेल भी भेजा जायेगा।