लॉकडाउन हेतु बने कंट्रोल रूप में लोग कर रहे थे पान और समोसे का आर्डर, पकडे जाने पर नाली और अस्पताल की करनी पड़ी सफाई
गौरव जैन
रामपुर। पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है इस पर कुछ लोग मस्ती करते नजर आ रहे है प्रशासन द्वारा बनाया गया कंट्रोल जिसमे भूखे ओर परेशान लोगो की मदद की जाय इस तरह के कंट्रोल रूम सभी तहसीलो में बनाये गए है। लोग इस समय कोरोना वायरस से बचनेके लिए घर पर बैठे है और कुछ लोग इसको मजाक समझ कर प्रशासन द्वारा बनाये गए कंट्रोल रूम से समोसा, पिज्जा, पान आर्डर कर रहे है और तो ओर इस तरह के लोग नेट कॉलिंग कर या कॉल ट्रांसफर कर के कंट्रोल रूम पर फोन कर रहे है।
इस प्रकार की बढती लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन मोनेटरिंग भी कर रहा है और जिला अधिकारी ने इन मामलों को गम्भीरता से लिया है. इस प्रकार के लोगो को ट्रैक करके उनके खिलाफ कार्यवाही किया गया और ऐसे लोगो को नाली की सफाई और अस्पताल की सफाई में लगाया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे अब तक पंद्रह से बीस मामले सामने आए है और यदि फिर भी लोग नही रुकेंगे तो कानूनी कार्यवाही होगी।