जिलाधिकारी राजीव रौतेला की अध्यक्षता में वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में निकाली गई जागरूकता रैली।
रविशंकर / गजेंद्र शंकर
रामपुर। रामपुर भी अब हाईटेक सिटीज की श्रेणी में आ गया है। उसी के अनुसार यहां अच्छी सड़कें लोगों के पास आवागमन के पर्याप्त साधन भी हैं।अर्थात जितने ज्यादा साधन उतनी ही ज्यादा बड़ी चुनौती हमारे पर्यावरण के लिए।धीरे-धीरे विकास की दर ने ऐसी गति पकड़ ली है जो शायद अब ना थमे और शायद यह विकास के लिए जरूरी भी है पर कहीं ना कहीं हम भूलते जा रहे हैं कि विकास से कई ज्यादा जरूरी है हमारा स्वास्थ्य जो हमें विकास कार्यों को करने के लिए सक्षम बनाता है और स्वास्थ्य कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे खरीदा जा सके या आसानी से मुहैया हो।स्वास्थ्य बनता है हमारे आसपास के वातावरण से पर्यावरण से अर्थात हमारे स्वास्थ रहने के लिए अच्छे पर्यावरण का होना अति आवश्यक है जो कि हमें अपने लिए अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वयं तैयार करना होगा और उसके लिए हमें अभी से इस बारे में जागरूकता पैदा करनी होगी।ऐसे ही प्रयास के साथ आज जिलाधिकारी रामपुर ,राजीव रौतेला ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जिले के कई स्कूलों के बच्चों के माध्यम से वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन कराया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी ने स्वयं की।भिन्न-भिन्न स्कूलों के बच्चों ने इस रैली में बढ चढकर हिस्सा लिया।रैली का आयोजन कलैक्ट्रेट से किया गया तथा गांधी समाधि पर इसका समापन हुआ।इस रैली में इतने सारे बच्चों को देखते ही बनता था बच्चों ने कई प्रकार के हार्डिंग व बैनर भी बनाये थे जो लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा देते हुए प्रतीत हो रहे थे।वृक्षारोपण एवं पर्यावरण के प्रति बच्चों की जागरूकता को देख लोगों ने काफी सराहना की।