सपा प्रमुख अखिलेश यादव का संकल्प कोई भी भूखा न रह पाये इसके लिए हम वचनबद्ध हैं, मुखिया यादव
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। विधानसभा लोनी क्षेत्र के मुखिया यादव ने कहा की लॉकडाउन की स्थिति में सपा प्रमुख माननीय अखिलेश यादव के संकल्प की कोई भी भूखा न रह पायें के लिए हम सभी वचनबद्ध हैं। मुखिया यादव ने कहा की हम फ़ोन कॉल पर भोजन पहुँचाने का कार्य सिर्फ़ इसलिए कर रहें हैं, जिससे कोई व्यक्ति लॉकडाउन की अवहेलना न करे और घर पर रहें सुरक्षित रहें। मुखिया यादव ने कहा की हमारा प्रतिदिन यही प्रयास रहता है की और अधिक लोगों तक भोजन पहुँचाया जाये। मुखिया यादव ने कहा की मेरी समस्त देशवासियों से यह अपील भी है की घरों में रहें सुरक्षित रहें,जिससे कोरोना महामारी से जल्दी से जल्दी हमारा देश छुटकारा पा सकें।
मुखिया यादव ने कहा इस समय प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है की वह देश हित में घर पर ही रहे। मुखिया यादव ने कहा की वैसे तो देश सेवा में प्रत्येक व्यक्ति का कार्य सराहनीय है किंतु पुलिस और डाक्टर हमारे लिए किसी देवता से कम नहीं है,क्योंकि लोग तो पैसा ही दान कर रहे हैं लेकिन पुलिस और डॉक्टर तो अपनी जान की बाज़ी लगाकर हमारी सुरक्षा में तैनात हैं। होटल दुकानें न खुलने की वजह से पूरा-पूरा दिन पुलिस अथवा डॉक्टर जो भूखे रह कर निरंतर हमारी सुरक्षा में तैनात हैं मेरी अपील है सभी लोगों से उनके भोजन की व्यवस्था करना भी हमारा परम कर्तव्य है, क्योंकि पुलिस अथवा डॉक्टर हमारे रियल हीरो हैं इसलिए इस चीज़ को भी ध्यान में रखकर इन देवतुल्य लोगों के भोजन अथवा जल की व्यवस्था भी करते रहें।
क्योंकि हम तो घरों में सुरक्षित रह लेंगे लेकिन पुलिस और डॉक्टर ये जानते हुए भी की यह महामारी कितनी भयानक है फिर भी हमारे लिए अपने घरों को छोड़कर ड्यूटी पर तैनात हैं।