बार्डर पर बसे गांवों में पहुंचे एसएसबी जवान, बांटा मास्क और सेनेटाइजर
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। भारत नेपाल सीमा पर बसे गांवों के ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक व उसमें बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर 39वीं वाहिनी के कमांडेंट मुन्ना सिंह के रिकॉर्डेड संदेश को सुनाते हुए उनमें मास्क और सेनेटाइज का वितरण किया जा रहा है।
बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित तमाम ऐसे गांव हैं जहां संचार की कोई सुविधाएं अभी भी नहीं है, ना ही वह सभी गांव फोन और मोबाइल की सुविधा से लैस हैं। ऐसे में अफवाहों का दौर बहुत ही प्रबल है। इन सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लेकर कमांडेंट मुन्ना सिंह ने अपना एक रिकॉर्डेड मैसेज गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की ठानी है। एसएसबी गांव गांव उक्त वाहन से पहुंच कर रिकॉर्डेड वॉइस मैसेज ग्रामीणों तक पहुंचा रही है। थारू जनजाति इलाके के रामध्यान ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर गांव-गांव में तमाम तरह की अफवाहें फैल रहीं हैं।
उन्होंने बताया कि जागरुकता के संदेश के बाद एसएसबी जवान मास्क व सेनेटाइजर भी बांट रहे हैं। एसएसबी 39 वीं वाहिनी के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि एसएसबी हमेशा की तरह विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए यह जागरूकता अभियान चला रही है। हमारे जवान गांवों में मास्क एवं सेनेटाइजर भी उपलब्ध करा रहे हैं।