सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की रैली में लगे नारे, योगी लाओ प्रदेश बचाओ
मऊ। अंजनी राय। अमित शाह के कार्यक्रम में लगे देश में मोदी प्रदेश में योगी के नारे। योगी योगी हुआ पूरा कार्यक्रम स्थल। आज जनपद मऊ में भारतीय समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन में अतिपिछड़ा अतिदलित भागीदारी रैली में मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के भाषण के दौरान दिखाए देश में मोदी प्रदेश में योगी के बैनर पोस्टर।