चिहिन्त हॉट स्पॉट गांवो में मास्क वितरण, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन एवं सैम्पलिंग का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है सुनिश्चित
तब्जील अहमद
कौशाम्बी. कौशाम्बी मलाक पचम्भा सहित चिन्हित किये गये कुल 11 हॉट स्पॉट गांवो में निरन्तर आवश्यक वस्तुओं की घर-घर आपूर्ति, गली-गली एवं घर-घर सेनेटाइजेशन का कार्य, सैम्पलिंग तथा साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जिसके क्रम में हास्ट स्पॉट गावों में मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा मास्क का वितरण एवं सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया।
इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पहले ही चिन्हित किये गये हाट स्पॉट गावों में सभी आवश्यक वस्तुओं की नियमित रूप घर-घर आपूर्ति एवं साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन के कार्य को कराये जाने के निर्देश दिया है। चिन्हित हाट स्पॉट गांवो में 15 अप्रैल से 05 किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से वितरित किये जाने वाले निःशुल्क चावल का वितरण डोर टू डोर किया जायेगा।