थाना कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार चौकी प्रभारी का समिति के जिम्मेदारों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, डॉक्टर्स-पुलिस की मुश्किल समझ हरमुमकिन करें सहयोग, अध्यक्ष मार्टिन फैसल
सरताज खान
गाज़ियाबाद लोनी। दुनियाभर की तरह देशभर में कोरोना के मामलें दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है उसी को मद्देनजर रखते हुए लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। देशभर में एकतरफ चिकित्सक और प्रशासन मुस्तेदी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है वहीं कुछ जगहों पर दोनों पर ही हमलें की खबरें भी सामने आ रही है।
कोरोना और लॉक डाउन के चलते हुए भी शुरुआत से सक्रिय सामाजिक संगठन ख़िदमत ए अवाम युवा समिति लोगों को जरूरत का सामान पहुंचाने के अलावा आमजन को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की हिदायत दे रही है। समिति अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने बताया फिलहाल दुनियाभर के हालात चिंताजनक है और हमारे देश में भी लॉक डाउन के बावजूद मामलों में भारी इज़ाफ़ा हो रहा है जिसको रोकने की अधिक जिम्मेदारी हम सबकी है साथ ही उन्होंने कहा इस वक़्त हमें सारे विरोधाभास भूलकर एक देश बनकर दिखना होगा उन्होंने कहा चिकित्सक और पुलिस के जवान बहुत सारी कुर्बानी देकर हमारी हिफाज़त के लिए तैनात है हमें इनका हरमुमकिन सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा हम अधिक से अधिक घरों में रहे ये इनको सबसे बड़ा सहयोग होगा।
समिति महासचिव नौशाद सैफी ने सभी से जरूरी एहतियात बरतने की अपील की साथ ही कहा इस वक़्त हमें आसपड़ोस के तमाम लोगों को कोरोना की बुराई के प्रति जागरूक करने के अलावा ये भी ख्याल रखना है कोई हमारे आसपास तन्हाली में तो नही यही आज़माइश का वक़्त है जिसमें हमें एक दूसरे के साथ और पुलिस- चिकित्सक के साथ मजबूती से खड़ा होना है। समिति के पदाधिकारियों द्वारा जगह जगह रसोइयां चल रही है जिसके माध्यम से रोजाना 5000 से ज्यादा लोगों को हर रोज़ खाना खिलाया जा रहा।