गन्ना सेंटर पर किसानों ने पकड़ी पांच कुंटल चालीस किलो की घटतौली
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। खून पसीने से उगाई गई फसल का वाजिब मूल्य समय से मिलना तो दूर प्रदेश का किसान घटतौली से भी नहीं बच पा रहा है। चीनी मिल के तिकोना फार्म गन्ना क्रय केंद्र पर किसान ने पांच कुन्टल चालिस किलो की घटतौली पकड़ ली। किसानों ने घटतौली की सूचना डायल 112 व मझगईं पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पुहंची जहां किसान ने तौल लिपिक व सेंटर इंचार्ज के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मौके से दोनों मिल कर्मियों को पलिया कोतवाली लेकर पहुंची। बताया जाता है कि मामले को रफा दफा करने के प्रयास चल रहे हैं। किसान ने घटतौली की सूचना समिति अध्यक्ष विकास कपूर को दे दी है।
जानकारी देते हुए किसान हरविंदर सिहं राणा ने बताया कि उन्होेंने अपनी गन्ने से भरी ट्राली का सेंटर से पहले की धर्मकांटा पर वजन कराया जिसके बाद तिकोना सेंटर पर भेजी। सेंटर पर धर्मकांटा की अपेक्षा पांच कुंटल चालिस किलो का फर्क पाया गया।