कोरोना का कहर – वाराणसी में सिगरा थाना क्षेत्र के पितरकुंडा निवासी एक और बुज़ुर्ग कोरोना पॉजिटिव
तस्लीम अहमद/ ए जावेद
वाराणसी। कोरोना का कहर दुनिया भर में जारी है। दुनिया का हर एक मुल्क इसके कहर से कराह रहा है। इससे अपना मुल्क हिन्दुस्तान भी अछूता नही है। इसी क्रम में मस्ती और गंगा जमुनी तहजीब का मरकज़ शहर बनारस भी इस कोरोना वायरस के कहर से खौफजदा होने लगा है। इस बीच आज इसके खौफ में इजाफा तब और भी हो गया जब शहर बनारस के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित पितरकुंडा इलाके के एक बुज़ुर्ग की कोविड-19 जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। अमर उजाला की एक खबर के अनुसार आज शनिवार को आई रिपोर्ट में इस मामले का खुलासा हुआ कि सुपारी व्यवसाई बुज़ुर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित है।
इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाकर लोगों की जांच की जा रही है। जिस 75 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि शनिवार को हुई, उसका सैंपल शुक्रवार को आइएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा गया था। शहरी क्षेत्र में जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनका सैंपल लिया था। इस सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि वह होली के दौरान नई दिल्ली गए हुए थे। कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर बीएचयू में भी दिखाया था। शनिवार को देर शाम कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उनको भर्ती किया गया था।
प्रशासन के अनुसार बुजुर्ग सिगरा के पितरकुंडा इलाके के रहने वाले हैं। ये शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में शुगर का इलाज लगभग 25 वर्षों से करा रहे हैं। बताया कि वह सुपारी का व्यापार करते हैं। मार्च के दूसरे सप्ताह में दिल्ली भी इलाज कराने के लिए गए थे। बीते कुछ दिनों से उनको सांस लेने में दिक्कत थी और फीवर भी था। इस दौरान एक निजी चिकित्सालय में उनका इलाज चला और सीटी स्कैन भी हुआ।
बताया जा रहा है कि उसके बाद उनको बीएचयू रेफर किया गया। 17 अप्रैल को ये बीएचयू आये और 18 अप्रैल की रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। प्रशासन अब उस निजी अस्पताल की भी जानकारी हासिल कर रहा है जहाँ बुजुर्ग ने इस दौरान अपना इलाज कराया था। चिकित्सकों के अनुसार इनकी तबियत स्टेबल है। फिलहाल ट्रीटमेंट चालू है और अभी वेंटीलेटर या आईसीयू की जरूरत नही पड़ी है। बीएचयू के आइसोलेशन वार्ड में इन्हें शिफ्ट किया गया है। इनकी कोई विशेष ट्रैवेल हिस्ट्री नही है। कांटेक्ट ट्रेसिंग और परिवार के लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद ही डिटेल आ पाएगी।
सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा चौकी अंतर्गत पितरकुंडा निवासी बुजुर्ग के पॉजिटिव मिलने के बाद जैसे ही सूचना यहां मिली, हड़कंप मच गया। लॉकडाउन के नियमों को तोड़ बाहर निकल घूमने वाले इलाके में पूरी तरह सियापा पसर गया। करीब 11 बजे चेतगंज सीओ अनिल कुमार और सिगरा पुलिस पहुंची। बुजुर्ग के घरवालों से ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी, सदस्यों की जानकारी ली। इसके बाद पूरे इलाके को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
घनी आबादी वाले इलाके में बुजुर्ग के मकान के आसपास करीब 500 मीटर के दायरे में तत्काल पुलिस बल तैनात कर दी गई। रात में बैरिकेडिंग की कार्रवाई शुरू कर दी गई। आसपास के मुहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया गया।
समाचार लिखे जाने तक रात में तात्कालिक तौर पर आठ प्वाइंट बनाकर गलियों और मुख्य सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया गया। निगरानी बढ़ा दी गई। इलाके में पाजीटिव मरीज मिलने के बाद लोगों में भय का माहौल दिखा। पुलिस के अचानक पहुंचते ही लोग चर्चा करने लगे। जैसे ही पता चला कि यहां भी पाजीटिव मरीज मिला, लोग सहम गये। बुजुर्ग के परिवार में पत्नी, उनके तीन बेटे, तीनों की पत्नियां व बच्चे हैं। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि इलाके को रात में ही सील कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक पूरा इलाका सील हो चूका है।