पेंटिंग के जरिये घर रहने के लिए प्रेरित कर रहे बच्चे
सरताज खान
ग़ाज़ियाबाद लोनी। कोरोना के चलते लॉक डाउन में खुद का मन लगाने या वक़्त कीमती बनाने के लिए लोग नई नई तरकीबें खोज रहे है,कोई खास किस्म का अपने प्रियजनों को चैलेंज दे रहा तो कोई किताबों को पढ़ने में वक़्त बिता रहे है इसी क्रम में बच्चे भी किसी से पीछे नही।
जे.आर स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा इंशा सैफी ने खूबसूरत पेंटिंग के जरिये लोगों से घरों में रहने की अपील की। ये बड़ी नसीहत उन लोगों के लिए है जो बार बार अपील के बावजूद गैरजरूरी ढंग से बाहर निकलते है।
इंशा सैफ़ी ख़िदमत ए अवाम युवा समिति के महासचिव नौशाद सैफ़ी की बेटी है जो खुद सामाजिक जागरूकता के साथ जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का अपनी टीम के साथ लॉक डाउन के शुरुआत से काम कर रहे है।